BREAKING NEWS

ताज़ा खबरें

Copyright © 2025 swatantraawaj.com . All Right Reserved.

पलामू जेल में बंद PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप पर ED का शिकंजा, मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में लिया गया रिमांड पर

रांची: पलामू जेल में बंद पिपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (PLFI) के सुप्रीमो दिनेश गोप को मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में ED ने रिमांड पर लिया है. उसे ED की विशेष अदालत में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये पेश किया गया. उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के सरगना दिनेश गोप को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.PLFI का एक दशक पहले तक रांची, खूंटी, गुमला, सिमडेगा व चाईबासा जिला के कुछ हिस्सों में वर्चस्व था. यह उग्रवादी संगठन लेवी वसूलने, लेवी के लिए हत्या करने जैसे अपराधों में शामिल रहता था. आरोप है कि दिनेश गोप जेल के अंदर से भी PLFI संगठन को ऑपरेट करता है. पुलिस ने दिनेश गोप को मई 2023 में गिरफ्तार किया था. जिसके बाद से उसे रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में बंद रखा गया. हालांकि, जेल के अंदर से ही संगठन को चलाने के आरोपों के वजह से दिनेश गोप को दूसरे जेलों में भी ट्रांसफ़र किया जाता रहा है. उसकी गिरफ़्तारी के बाद ED ने भी उसके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग कर अवैध संपत्ति अर्जित करने के आरोप का मामला दर्ज किया था.

Tags :

मुख्य समाचार

लोकप्रिय ख़बरें

स्वतंत्र आवाज़ — आपकी आवाज़, आपके मुद्दे। देश, राज्य और स्थानीय स्तर की निष्पक्ष और विश्वसनीय खबरें, अब आपकी भाषा में।

ताज़ा खबरें

लोकप्रिय समाचार

Copyright © 2025 Swatantrawaj.com  All Right Reserved.