BREAKING NEWS

ताज़ा खबरें

Copyright © 2025 swatantraawaj.com . All Right Reserved.

ED छापेमारी बनाम राजनीतिक रणनीति: झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र हंगामेदार होने के आसार

धनबाद : झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र 5 से 11 दिसंबर तक चलेगा। विधानसभा सचिवालय ने कुल पाँच कार्यदिवस तय किए हैं। सत्र से पहले सत्ता पक्ष और विपक्ष की बैठकों ने राजनीतिक माहौल गर्म कर दिया है।

कोयला चोरी, ईडी की हालिया छापेमारी और कानून-व्यवस्था इस बार सदन की सबसे बड़ी सुर्खियाँ रहेंगी। धनबाद में कोयला तस्करी और खनन ठेकेदार एलबी सिंह के ठिकानों पर 21 नवंबर को हुई ईडी की बड़ी कार्रवाई के बाद सरकार और विपक्ष आमने-सामने हैं। भाजपा हेमंत सरकार पर संरक्षण का आरोप लगा रही है, जबकि झामुमो एलबी सिंह के भाजपा नेताओं से संबंधों का मुद्दा उठाकर पलटवार कर रहा है।

सत्र को सुचारू रखने के लिए स्पीकर रबींद्र नाथ महतो 4 दिसंबर को सर्वदलीय बैठक करेंगे। इस सत्र में 8 दिसंबर को सरकार दूसरा अनुपूरक बजट पेश करेगी। चार दिनों तक चलने वाले प्रश्नकाल में विपक्ष सरकार को घेरने की तैयारी में है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी 7 दिसंबर को विधायकों की बैठक कर अवैध कोयला कारोबार व भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों पर रणनीति तय करेंगे। वहीं कांग्रेस 4 दिसंबर को विधायक दल की बैठक में विपक्षी हमलों से निपटने पर चर्चा करेगी।सत्ता पक्ष की संयुक्त बैठक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में 4 दिसंबर को होगी।

फ्लोर मैनेजमेंट, प्रश्नकाल, और अनुपूरक बजट पारित कराने पर अंतिम रणनीति तैयार की जाएगी।झामुमो के अनुसार, पूरा गठबंधन सत्र में एकजुट होकर विपक्ष को कड़ा जवाब देने की तैयारी में है।

Tags :

मुख्य समाचार

लोकप्रिय ख़बरें

स्वतंत्र आवाज़ — आपकी आवाज़, आपके मुद्दे। देश, राज्य और स्थानीय स्तर की निष्पक्ष और विश्वसनीय खबरें, अब आपकी भाषा में।

ताज़ा खबरें

लोकप्रिय समाचार

Copyright © 2025 Swatantrawaj.com  All Right Reserved.