पलामू जिले के पिपराटॉड थाना क्षेत्र में डोडा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर करीब 3 क्विंटल 14 किलोग्राम अवैध डोडा, ₹32.90 लाख नगद और चार वाहन जब्त किए हैं। इस दौरान पंजाब के चार तस्कर, स्थानीय डब्लू यादव सहित उसके दो पुत्रों और एक सहयोगी समेत कुल आठ अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने डोडा के कारोबार से जुड़ी डायरी, मोबाइल फोन आदि भी जब्त किए हैं। मामले की जांच जारी है।