गढ़वा : झारखंड सरकार के शिक्षा मंत्री के निधन पर शनिवार को राज्यभर में शोक दिवस घोषित किया गया था। सरकार के आदेश के अनुसार सभी कार्यालयों को बंद रखने का निर्देश दिया गया था।लेकिन गढ़वा अंचल कार्यालय में सरकारी आदेश की अवहेलना देखने को मिली। बताया जा रहा है कि कार्यालय हल्का-चार के कर्मचारी अमरेंद्र कुमार ने कुछ देर के लिए दफ्तर खोलकर कागजातों का काम किया।

स्थानीय लोगों का कहना है कि सामान्य दिनों में भी जब कार्यालय खुला रहता है तब कर्मचारी पूरे 8 घंटे ड्यूटी में कम ही दिखाई देते हैं। ऐसे में शोक दिवस पर भी कार्यालय खोलना लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।जनता का आरोप है कि गढ़वा अंचल कार्यालय की कार्यशैली अक्सर सवालों के घेरे में रहती है। आदेश का अनुपालन न करना न केवल लापरवाही को दर्शाता है ,बल्कि शासन-प्रशासन की छवि पर भी सवाल खड़े करता है।