BREAKING NEWS

ताज़ा खबरें

Copyright © 2025 swatantraawaj.com . All Right Reserved.

लातेहार में डायरिया का प्रकोप, महिला की मौत, कई लोग बीमार

लातेहार :बालूमाथ प्रखंड के शेरगड़ा पंचायत अंतर्गत हाही भलुवाही में डायरिया का प्रकोप तेजी से फैल रहा है. अचानक बीमारी फैलने से पूरे गांव में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों के अनुसार दो दिन पूर्व गांव की 26 वर्षीय महिला गंगिया देवी, पति महेंद्र गंझू की मौत डायरिया से हो गई थी. इसके बाद लगातार कई ग्रामीण बीमार पड़ते चले गए. फिलहाल नौ लोगों का इलाज किया जा रहा है. शरीर में पानी की कमी को देखते हुए सलाइन चढ़ाया जा रहा है. रविवार की सुबह स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पूर्व मुखिया सुरेंद्र उरांव ने तत्काल इसकी सूचना बालूमाथ के चिकित्सा प्रभारी को दी. सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार के नेतृत्व में गांव गई. चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार, एमपीडब्ल्यू अरुण शर्मा, गुलाम कुरैशी, रंजीत कुमार, सीएचओ विजेता कुजूर एवं एनएम प्रेमलता सिन्हा मौके पर पहुंचे और मरीजों की जांच कर इलाज शुरू किया. गांव में स्वास्थ्य कर्मी लगातार निगरानी कर रहे हैं. बीमार मरीजों का उपचार जारी है. ग्रामीणों का कहना है कि गांव में शुद्ध पेयजल की समुचित व्यवस्था नहीं है. लोग कुएं एवं हैंडपंप का पानी पीने को मजबूर हैं. आशंका जताई जा रही है कि दूषित पानी पीने से डायरिया फैल रहा है. ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि गांव में ब्लिचिंग का छिड़काव कराया जाए और पीने के पानी की तुरंत जांच हो. एक महिला की मौत और नौ लोगों के बीमार पड़ने के बाद गांव में भय का माहौल है. स्वास्थ्य विभाग ने डायरिया को फैलने से रोकने के लिए गांव में जागरूकता अभियान चलाने, पीने के पानी को उबालकर इस्तेमाल करने और साफ-सफाई बनाए रखने की अपील की है.

Tags :

मुख्य समाचार

लोकप्रिय ख़बरें

स्वतंत्र आवाज़ — आपकी आवाज़, आपके मुद्दे। देश, राज्य और स्थानीय स्तर की निष्पक्ष और विश्वसनीय खबरें, अब आपकी भाषा में।

ताज़ा खबरें

लोकप्रिय समाचार

Copyright © 2025 Swatantrawaj.com  All Right Reserved.