BREAKING NEWS

ताज़ा खबरें

Copyright © 2025 swatantraawaj.com . All Right Reserved.

धनबाद SSP का औचक निरीक्षण ,थाना व टीओपी की व्यवस्थाएं परखी, त्योहारों को लेकर दिए कड़े निर्देश

धनबाद: वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रभात कुमार ने शनिवार को बैंक मोड़ थाना का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना परिसर, केस डायरी, FIR रजिस्टर, मालखाना, हाजत और साफ-सफाई की स्थिति का बारीकी से जायजा लिया. एसएसपी ने लंबित मामलों के त्वरित निष्पादन और अपराधियों के सत्यापन को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया. इस दौरान उन्होंने पदाधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि थाना आने वाले हर फरियादी की शिकायत गंभीरता से सुनी जाए और समय पर उसका निवारण सुनिश्चित हो.वहीं गश्ती को प्रभावी बनाने, असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखने और यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने पर भी जोर दिया.आगामी पर्व-त्योहार और दुर्गा पूजा को देखते हुए एसएसपी ने बाजार, मॉल और भीड़भाड़ वाले इलाकों में चौकसी बढ़ाने के आदेश दिए. साथ ही बैंक व एटीएम की सुरक्षा व्यवस्था की नियमित जांच करने को कहा.निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना परिसर की साफ-सफाई, अनुशासन और समयपालन पर विशेष बल दिया. एसएसपी ने स्पष्ट कहा कि कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा जबकि लापरवाह कर्मियों पर विभागीय कार्रवाई होगी.इसके बाद एसएसपी ने टेलीफोन एक्सचेंज रोड स्थित टीओपी का भी निरीक्षण किया. यहां उन्होंने परिसर की साफ-सफाई और सड़क किनारे रखे जब्त वाहनों को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए.

Tags :

मुख्य समाचार

लोकप्रिय ख़बरें

स्वतंत्र आवाज़ — आपकी आवाज़, आपके मुद्दे। देश, राज्य और स्थानीय स्तर की निष्पक्ष और विश्वसनीय खबरें, अब आपकी भाषा में।

ताज़ा खबरें

लोकप्रिय समाचार

Copyright © 2025 Swatantrawaj.com  All Right Reserved.