BREAKING NEWS

ताज़ा खबरें

Copyright © 2025 swatantraawaj.com . All Right Reserved.

धनबाद: ईसीएल मुगमा क्षेत्र की खदान में लुटेरों का धावा, कर्मियों को बंधक बनाकर लाखों के केबल व लौह सामग्री लूटे गए

धनबाद : ईसीएल मुगमा क्षेत्र के हरियाजाम (27 नंबर) भूमिगत खदान में शुक्रवार रात्रि करीब 3 बजे 25–30 अज्ञात बदमाशों ने खदान परिसर में धावा बोलकर सात कर्मियों को बंधक बनाया और पुराने स्टोररूम से लाखों रुपए मूल्य की लौह सामग्री व केबल लूट ले गए।

बदमाशों ने पहले सुरक्षा कर्मियों — बेचू सिंह, मनय कुंभकार और होमगार्ड अनिल सिंह — को हथियार के बल पर पकड़कर ट्रामर रूम में बंद किया। वहां मौजूद अन्य ट्रामर कर्मी भी बंधक बने।

लुटेरों ने चेहरे ढके हुए थे और बंगला व खोरठा में बातचीत कर रहे थे; वे लाठियों, रड़ों व धारदार हथियारों से लैस थे और कह रहे थे कि वे ईसीएल का सामान ले जा रहे हैं। उन्होंने होमगार्ड का टॉर्च और एक कर्मी का कैपलैम्प उपयोग कर स्टोररूम में रोशनी कर ताला तोड़कर सामान निकाल लिया। बंधक कर्मियों ने बाद में किसी तरह तार खोलकर बाहर सूचित किया; सुरक्षा गश्त और प्रबंधन जब पहुंचे तब तक बदमाश भाग चुके थे।

कोलियरी प्रबंधन ने निरसा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने की तैयारी शुरू कर दी है। लूटा गया माल लाखों रुपए के आंका जा रहा है; मामले की तफ्तीश जारी है।

Tags :

मुख्य समाचार

लोकप्रिय ख़बरें

स्वतंत्र आवाज़ — आपकी आवाज़, आपके मुद्दे। देश, राज्य और स्थानीय स्तर की निष्पक्ष और विश्वसनीय खबरें, अब आपकी भाषा में।

ताज़ा खबरें

लोकप्रिय समाचार

Copyright © 2025 Swatantrawaj.com  All Right Reserved.