BREAKING NEWS

ताज़ा खबरें

Copyright © 2025 swatantraawaj.com . All Right Reserved.

उपायुक्त ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चैनपुर का किया निरीक्षण,अन्य पदाधिकारियों ने चैनपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं आयुष्मान आरोग्य मंदिर का किया निरीक्षण

पलामू:जिले की उपायुक्त समीरा एस शनिवार को चैनपुर पहुंची।यहां उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चैनपुर का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने चिकित्सकों एवं कर्मियों का बायोमैट्रिक अटेंडेंस,दवा भंडारण,एमटीसी,अटेंडरों के बैठने वाले स्थानों,कोल्ड चेन का जीवन रक्षक दावों की उपलब्धता,प्रसव गृह की स्थिति,जन औषधि केंद्र,बाथरूम की साफ सफाई,बिजली उपकरणों की स्थिति आदि की जांच की।इस दौरान उन्होंने विशेष रूप से स्वच्छता,दवाइयों की उपलब्धता,डॉक्टर और कर्मचारियों की उपस्थिती तथा आपातकालीन सेवाओं की स्थिति की जानकारी ली।इस अवसर पर उप विकास आयुक्त जावेद हुसैन व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉक्टर चमन उपस्थित रहे।इसी तरह अपर समाहर्ता कुंदन कुमार द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पथरा,छत्तरपुर अनुमण्डल पदाधिकारी द्वारा पीएचसी हूटार,हुसैनाबाद अनुमण्डल पदाधिकारी द्वारा पीएचसी रामगढ़ का निरीक्षण किया गया।वहीं सदर एसडीएम ने बभंडीह,सदर भूमि सुधार उप समाहर्ता ने बसरिया,जिला भू-अर्जन पदाधिकारी ने चांदो,चैनपुर अंचलाधिकारी ने हरिनामाड़,सहायक समाहर्ता ने करसो और जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने नावाडीह आयुष्मान आरोग्य मंदिर का निरीक्षण किया।

विभिन्न पदाधिकारियों द्वारा निम्न बिंदुओं पर किया गया निरीक्षण

सामान्य बुनियादी ढांचा और परिवेश अंतर्गत समग्र स्वच्छता,साइननेज,मरीज प्रतीक्षालय,पेयजल की सुविधा शौचालय का जांच किया गया।इसी तरह प्रमुख सेवा वितरण क्षेत्र के तहत ओपीडी परामर्श,फार्मेसी, आवश्यक दावओं की उपलब्धता, लैब,प्रसव कक्ष,आंतरिक रोगी विभाग एवं आपातकालीन कैजुअल्टी का अवलोकन किया गया।वहीं आवश्यक सहायक सेवाएं अंतर्गत एंबुलेंस सेवा,एंबुलेंस स्टाफ, बायोमेडिकल कचरा प्रबंधन की जानकारी ली गयी।इसी तरह कर्मचारी और प्रबंधन के विषय पर भी जाँच की।

Tags :

मुख्य समाचार

लोकप्रिय ख़बरें

स्वतंत्र आवाज़ — आपकी आवाज़, आपके मुद्दे। देश, राज्य और स्थानीय स्तर की निष्पक्ष और विश्वसनीय खबरें, अब आपकी भाषा में।

ताज़ा खबरें

लोकप्रिय समाचार

Copyright © 2025 Swatantrawaj.com  All Right Reserved.