लोहरदगा: लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं को लेकर उपायुक्त डॉ. ताराचंद और पुलिस अधीक्षक सादिक अनवर रिजवी की अध्यक्षता में आज समाहरणालय सभा कक्ष में सड़क सुरक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल, नगर परिषद और हिण्डाल्को के प्रतिनिधियों को दुर्घटना प्रभावित पथों की जांच कर तकनीकी खामियों का एक माह में सुधार करने और प्रतिवेदन सौंपने के निर्देश दिए गए।
उपायुक्त ने शहरी क्षेत्र में गति सीमा का साइनेज लगाने, चौड़ाई मार्किंग करने और सोमवार-शुक्रवार दोपहर 1 बजे से शाम 6 बजे तक भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने का निर्देश दिया। नगर परिषद को नालियों को ढकने और अतिक्रमण हटाने का निर्देश भी दिया गया।
साथ ही जिला परिवहन पदाधिकारी व पुलिस को नियमित वाहन जांच अभियान चलाने, हेल्मेट, लाइसेंस, नंबर प्लेट, शराब और स्पीडिंग की जांच करने के आदेश दिए गए।
सिविल सर्जन को आपदा मामलों में त्वरित पोस्टमार्टम रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा गया।जिला प्रशासन ने आमजनों से दुर्घटना प्रभावित क्षेत्रों और सुझाव देने के लिए व्हाट्सएप (9608354154) और ईमेल (roadsafety.lohardaga@gmail.com) पर फीडबैक देने की अपील की।
बैठक में सिविल सर्जन, अनुमंडल अधिकारी, नगर प्रशासक, डीएसपी, जिला परिवहन पदाधिकारी और अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।