BREAKING NEWS

ताज़ा खबरें

Copyright © 2025 swatantraawaj.com . All Right Reserved.

लोहरदगा में सड़क सुरक्षा पर उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ने की बैठक

लोहरदगा: लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं को लेकर उपायुक्त डॉ. ताराचंद और पुलिस अधीक्षक सादिक अनवर रिजवी की अध्यक्षता में आज समाहरणालय सभा कक्ष में सड़क सुरक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल, नगर परिषद और हिण्डाल्को के प्रतिनिधियों को दुर्घटना प्रभावित पथों की जांच कर तकनीकी खामियों का एक माह में सुधार करने और प्रतिवेदन सौंपने के निर्देश दिए गए।

उपायुक्त ने शहरी क्षेत्र में गति सीमा का साइनेज लगाने, चौड़ाई मार्किंग करने और सोमवार-शुक्रवार दोपहर 1 बजे से शाम 6 बजे तक भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने का निर्देश दिया। नगर परिषद को नालियों को ढकने और अतिक्रमण हटाने का निर्देश भी दिया गया।

साथ ही जिला परिवहन पदाधिकारी व पुलिस को नियमित वाहन जांच अभियान चलाने, हेल्मेट, लाइसेंस, नंबर प्लेट, शराब और स्पीडिंग की जांच करने के आदेश दिए गए।

सिविल सर्जन को आपदा मामलों में त्वरित पोस्टमार्टम रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा गया।जिला प्रशासन ने आमजनों से दुर्घटना प्रभावित क्षेत्रों और सुझाव देने के लिए व्हाट्सएप (9608354154) और ईमेल (roadsafety.lohardaga@gmail.com) पर फीडबैक देने की अपील की।

बैठक में सिविल सर्जन, अनुमंडल अधिकारी, नगर प्रशासक, डीएसपी, जिला परिवहन पदाधिकारी और अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

Tags :

मुख्य समाचार

लोकप्रिय ख़बरें

स्वतंत्र आवाज़ — आपकी आवाज़, आपके मुद्दे। देश, राज्य और स्थानीय स्तर की निष्पक्ष और विश्वसनीय खबरें, अब आपकी भाषा में।

ताज़ा खबरें

लोकप्रिय समाचार

Copyright © 2025 Swatantrawaj.com  All Right Reserved.