BREAKING NEWS

ताज़ा खबरें

Copyright © 2025 swatantraawaj.com . All Right Reserved.

डीसी ने कृषि,गव्य,मत्स्य, उद्यान,सहकारिता,भू-संरक्षण एवं पशुपालन विभाग की समीक्षा की

पलामू:उपायुक्त समीरा एस की अध्यक्षता में शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में कृषि, गव्य,मत्स्य,उद्यान,सहकारिता, भू-संरक्षण एवं पशुपालन विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।मत्स्य विभाग की समीक्षा के दौरान उपायुक्त द्वारा भौतिक लक्ष्य और भौतिक उपलब्धि के बारे में विस्तारपूर्वक समीक्षा की गयी, बताया गया कि मत्स्य बीज उत्पादकों को स्पॉन आपुर्ति के 9300 प्राप्त लक्ष्य के विरुद्ध 3320 के बीच वितरण किया गया है।इसी तरह जलाशय में ग्रासकार्प मत्स्य अंगुलिकाओं का 4 लाख संचयन किये जाने का लक्षय है।उपायुक्त द्वारा मत्स्य प्रसार प्रशिक्षण एवं अनुसंधान योजना,समेकित मत्स्य पालन योजना,फीड बेस्ड फिशरीज,केज कल्चर विस्तार योजना के तहत किये जा रहे विभिन्न बिंदुओं पर जानकरी ली।वहीं गव्य विकास योजना अंतर्गत दो दुधारू गाय का वितरण,कामधेनु डेयरी फार्मिंग योजना,प्रगतिशील देरी कृषकों की सहायता योजना,पशु आहार एवं चार विकास योजना सहित प्रशिक्षण प्रसार एवं कौशल विकास योजना के तहत किया जा रहे हैं कार्यों की समीक्षा की।इसी तरह पशुपालन विभाग की समीक्षा के क्रम में पशुओं को दिये जाने वाले चारा की उपलब्धता की जानकारी, मुख्यमंत्री पशुधन योजना,पशुओं में हो रहे टीकाकरण कार्य,बकरा विकास योजना,बैकयार्ड कुक्कुट पालन योजना,बतख चूजा वितरण योजना,ब्रायलर कुकुट पालन,सूकर विकास योजना की जानकारी लेते हुए पशुपालन पदाधिकारी को निर्देशित किया कि कार्यो को लक्ष्य के अनुरूप करते हुए सभी योग्य लाभुकों को इसका लाभ मिले।इस दौरान डीसी ने बकरा एवं सुकर पालकों के प्रशिक्षण,कृत्रिम व प्राकृतिक गर्भधारण से उत्पन्न बच्चे, चिकित्सा किए गए पशुओं की संख्या समेत अन्य जानकरी ली।इसी तरह उपायुक्त ने कृषि विभाग द्वारा किये जा रहे विभिन्न प्रकार के बीज वितरण की अद्यतन स्थिति की भी समीक्षा की गयी।इस अवसर पर जिला सहकारिता पदाधिकारी,जिला कृषि पदाधिकारी,जिला मत्स्य पदाधिकारी,जिला गव्य विकास पदाधिकारी,जिला पशुपालन पदाधिकारी,जिला उद्यान पदाधिकारी समेत अन्य उपस्थित रहे।

Tags :

मुख्य समाचार

लोकप्रिय ख़बरें

स्वतंत्र आवाज़ — आपकी आवाज़, आपके मुद्दे। देश, राज्य और स्थानीय स्तर की निष्पक्ष और विश्वसनीय खबरें, अब आपकी भाषा में।

ताज़ा खबरें

लोकप्रिय समाचार

Copyright © 2025 Swatantrawaj.com  All Right Reserved.