पलामू:छतरपुर थाना पुलिस ने बीते दिनों हुए सीएसपी लूटकांड का उद्घाटन करते हुए हाई स्कूल के पीछे से चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. अपराधियों के पास से दो पिस्तौल दो व जिंदा गोली भी बरामद किया गया. हालांकि एक अपराधी मौके से भागने में सफल रहा.गिरफ्तार अपराधियों में भिखही का रंजन उरांव उर्फ मुन्ना 19 वर्ष, मंजीत उरांव 22 वर्ष, अरर का विकेश कुमार उर्फ विकास 19 वर्ष व छतरपुर का छोटू कुमार उर्फ सागर कुमार 22 वर्ष का नाम शामिल है.छोटू कुमार का पुराना अपराधिक इतिहास रहा है। वह शहर थाना, छतरपुर थान, खलारी थाना के विभिन्न मामलों में पूर्व में भी जेल जा चुका है। अपराधियों ने लूट कांड में अपनी संलिप्तता को स्वीकार कर लिया है. पुलिस कप्तान रीष्मा रमेशन ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों का एक गैंग है.यह गैंग अभी तक सीएसपी को ही लूटते रहा है. अपराधियों के निशादेही पर वर्ष 2024 में छतरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सरईडीह मोड़ स्थित सीएसपी से लूटा गया लैपटाप व इस साल अगस्त में सड़मा सीएसपी से लूटा गया मोबाइल व सीएसपी लूट में प्रयुक्त स्कूटी को बरामद कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि पूर्व में सड़मा सीएसपी लूट पाट के दौरान एक देसी कट्टा बरामद किया गया था. छापेमारी दल में छतरपुर थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद, सुशील उरांव, राजीव कुमार, परमानंद पाल, रेवाशंकर राणा व सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।