पलामू : पलामू में टीएसपीसी के साथ मुठभेड़ में पुलिस के दो जवान शहीद हो गए. घटना के बाद झारखंड पुलिस मुख्यालय से 4 सदस्यीय टीम पलामू पहुंचे हैं. इनमें सीआरपीएफ आईजी साकेत सिंह, आईजी अभियान माइकल राज, आईजी अनूप बिरथरे और एसपी अभियान अमित रेणु शामिल हैं.सभी अधिकारी मनातू घटना की जानकारी लेंगे और पुलिस लाइन ग्राउंड में शहीद जवानों को सलामी देंगे.