BREAKING NEWS

ताज़ा खबरें

Copyright © 2025 swatantraawaj.com . All Right Reserved.

हजारीबाग में पेट्रोल पंप में लूटपाट करने वाले अपराधी गिरफ्तार, हथियार और पूर्व में हुई लूट की रकम बरामद

हजारीबाग जिले की पुलिस ने पेट्रोल पंपों में लूटपाट करने वाले अपराधी को गिरफ्तार किया है। बुधवार को उन्हें तब दबोचा गया, जब वे एक और लूट की योजना अंजाम देने जा रहे थे। पुलिस ने इनके पास से हथियार, कारतूस, मोबाइल फोन और नगद रकम बरामद की है। हजारीबाग के पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि गिरोह के लोग पेट्रोल पंप लूटने जा रहे हैं। इसके आधार पर उन्होंने सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया। इस टीम ने मिशन रोड स्थित मजार के पास वाहन जांच अभियान शुरू किया। इस दौरान बिना नंबर प्लेट की एक एक्टिवा स्कूटी आती दिखी। पुलिस को देखते ही चालक स्कूटी घुमाकर भागने का प्रयास करने लगा, लेकिन टीम ने स्कूटी पर सवार दोनों युवकों को पकड़ लिया। तलाशी में उनके पास से 7.65 एक पिस्तौल, पांच कारतूस और मोबाइल फोन बरामद किए गए। गिरफ्तार आरोपी पंकज कुमार ने पूछताछ में स्वीकार किया कि बीते 15 अगस्त को शहर के खिरगांव पेट्रोल पंप प्रबंधक से लूट की वारदात में वह अन्य साथियों के साथ शामिल था। उसकी निशानदेही पर मामले में संलिप्त पेट्रोल पंप कर्मी राहुल कुमार को भी पकड़ा गया। राहुल के पास से लूट की रकम में से 50,000 रुपये बरामद किए गए। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ जारी है। पुलिस का कहना है कि पूछताछ के आधार पर कई आपराधिक घटनाओं का खुलासा होने की संभावना है, क्योंकि तीनों आरोपियों का आपराधिक इतिहास रहा है। रितेश कुमार जिले के केरेडारी थाना कांड संख्या-96/24 (आर्म्स एक्ट) में नामजद है। पंकज कुमार के खिलाफ सदर थाना कांड संख्या-117/24 (लूट और आर्म्स एक्ट) तथा बड़ाबाजार थाना कांड संख्या-244/25 (बीएनएस और आर्म्स एक्ट) दर्ज हैं। छापामारी दल में पुलिस पदाधिकारी अमीत आनंद, पंकज कुमार, सुधीर कुमार सहित सशस्त्र बल और तकनीकी शाखा के कर्मी शामिल थे।

Tags :

मुख्य समाचार

लोकप्रिय ख़बरें

स्वतंत्र आवाज़ — आपकी आवाज़, आपके मुद्दे। देश, राज्य और स्थानीय स्तर की निष्पक्ष और विश्वसनीय खबरें, अब आपकी भाषा में।

ताज़ा खबरें

लोकप्रिय समाचार

Copyright © 2025 Swatantrawaj.com  All Right Reserved.