BREAKING NEWS

ताज़ा खबरें

Copyright © 2025 swatantraawaj.com . All Right Reserved.

बिजली घर मे अपराधियों का तांडव, कर्मियों को बंधक बनाकर लाखों रुपये का केबल लुटा

धनबाद: बीसीसीएल के मुराईडीह आवासीय कॉलोनी स्थित बिजली घर में नकाबपोश अपराधियों ने मंगलवार देर रात जमकर तांडव मचाया और लूटपाट की। बताया जाता है कि अपराधियों ने दीवार में सेंधमारी कर बिजली घर के अंदर घुसे। वहां कार्यरत कर्मियों के साथ मारपीट की फिर सभी को बंधक बना लिया। इसके बाद अपराधी लगभग 60 फीट लंबा केबल काटकर चलते बने। केबल की कीमत लाखों रुपये आंकी गई है। जाते-जाते अपराधियों ने सीसीटीवी कैमरा को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। अपराधियों के जाने के बाद किसी तरह कर्मियों ने अपने आप को बंधन से मुक्त किया और घटना की जानकारी प्रबंधन को दी। बुधवार को बरोरा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने कर्मियों से बातचीत कर घटना की विस्तृत जानकारी ली। इसके बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गए। बीसीसीएल के अधिकारियों ने भी जानकारी ली। घटना के बाद से आवासीय कॉलोनी में बिजली गुल है। इधर घटना के बाद से कर्मियों में दहशत का माहौल है।

Tags :

मुख्य समाचार

लोकप्रिय ख़बरें

स्वतंत्र आवाज़ — आपकी आवाज़, आपके मुद्दे। देश, राज्य और स्थानीय स्तर की निष्पक्ष और विश्वसनीय खबरें, अब आपकी भाषा में।

ताज़ा खबरें

लोकप्रिय समाचार

Copyright © 2025 Swatantrawaj.com  All Right Reserved.