BREAKING NEWS

ताज़ा खबरें

Copyright © 2025 swatantraawaj.com . All Right Reserved.

कल्याण पदाधिकारी गोपी उरांव द्वारा किये गए अनियमितता और भ्रस्टाचार की शिकायत एसीबी व मुख्यसचिव से

सरायकेला: सरायकेला खरसावां के जिला कल्याण पदाधिकारी गोपी उरांव पर गंभीर आरोप लगे हैं.धुमकुड़िया भवन ,मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना सहित अन्य जनहित योजनाओं में लाभुकों से पैसा वसूलने का आरोप लगा है.सेण्टर फॉर आरटीआई के अध्यक्ष पंकज यादव ने संबंधित कागजात और सबूत के साथ मुख्य सचिव व महानिदेशक भ्रस्टाचार निरोधक ब्यूरो से शिकायत की है.पंकज यादव ने अपने पत्र में लिखा है कि सेण्टर फॉर आरटीआई झारखंड में भ्रस्टाचार के खिलाफ कार्य करने वाली संस्था है.संस्था की शिकायत व जनहित याचिका पर सीबीआई ,एसीबी तथा ईडी जैसी जाँच एजेंसियां जाँच कर रही है.सेण्टर फॉर आरटीआई को सरायकेला -खरसावां जिला के कल्याण पदाधिकारी गोपी उरावं द्वारा योजनाओं के क्रियान्वयन में बरती जा रही गंभीर लापरवाही व भ्रस्टाचार के सबूत तथा शिकायत मिले हैं .लाभुकों ने शिकायत की है कि कल्याण पदाधिकारी बगैर घुस लिए किसी योजना को अप्रुभ नहीं करते हैं .मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के अंतर्गत प्रति वाहन पर पच्चीस से पचास हज़ार वसूली के बाद ही रांची अप्रूवल के लिए भेजा गया है ,जिन्होंने पैसे नहीं दिए उनके वाहन का अप्रूवल नहीं मिला.वर्तमान में भी कई लाभार्थी योजना में आवेदन के वाबजूद योजना के लाभ से वंचित हैं .उसी तरह की वसूली, प्रति लाभुक से पशुधन योजना ,बिरसा आवास निर्माण योजना ,कियोस्क निर्माण योजना में भी हुई.इन योजनाओं का लाभ लेने वाले सभी लाभुकों से वसूली हुई है.जिन्होंने पैसे नहीं दिए उन्हें इन योजनाओं का लाभ नहीं मिला .कब्रिस्तान घेराबंदी योजना तथा जोहरे स्थान घेराबंदी निर्माण योजना में भी व्यापक अनियमितता बरती गयी है.गुणवत्ताहीन घेराबंदी कार्य कर मोटी कमीशन कल्याण पदाधिकारी गोपी उरांव तक पहुँचायी गई है .संस्था को छात्रवृति के लाभुकों ने बताया कि विद्यार्थियों से भी पैसा की वसूली होती है.सरायकेला खरसावां के कल्याण विभाग द्वारा बरती जा रही इस प्रकार की अनियमितता किसी भी परिस्थिति में छम्य नहीं है .पंकज यादव ने लिखा है कि कल्याण विभाग में इस तरह के भ्रस्टाचार को बढ़ाने में बड़ी भूमिका वहां के लिपिक भी हैं जो पिछले दस पंद्रह वर्षो से जमे हुए हैं ,पहुंच और पैसा के बल पर इनका तबादला नहीं होता है.भ्रस्टाचार करने में ये सब कल्याण पदाधिकारी गोपी उरांव का साथ देते हैं.गोपी उरांव पर पहले भी अनियमितता के मामले में विभागीय कार्रवाई हुई है.इन्होने अवैध कमाई से कई चल अचल सम्पति बनाई है . गोपी उरावं के कार्यकाल में कल्याण विभाग के योजनाओं की जाँच के साथ साथ उनके चल अचल सम्पति की भी जाँच कराई जाये.नियत समय में जाँच नहीं होने की स्थिति में मैं हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाऊंगा .

Tags :

मुख्य समाचार

लोकप्रिय ख़बरें

स्वतंत्र आवाज़ — आपकी आवाज़, आपके मुद्दे। देश, राज्य और स्थानीय स्तर की निष्पक्ष और विश्वसनीय खबरें, अब आपकी भाषा में।

ताज़ा खबरें

लोकप्रिय समाचार

Copyright © 2025 Swatantrawaj.com  All Right Reserved.