देवघर:बाबा मंदिर थाना के प्रभारी शिव नारायण कामत को सस्पेंड कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि एक आपराधिक मामले के आरोपी सांसद निशिकांत दुबे अपने सहयोगियों और समर्थकों के साथ गिरफ्तारी देने थाना पहुंचने के दौरान तत्कालीन थाना प्रभारी द्वारा पुलिस पदाधिकारी के विपरीत आचरण का परिचय दिया गया था। देवघर एसपी ने निलंबन से पूर्व इस आचरण के संबंध में थाना प्रभारी से शो कॉज नोटिस जारी किया गया था।