पलामू: पलामू में रविवार की देर शाम टीएसपीसी नक्सलियों ने रोड निर्माण स्थल पर फायरिंग की है. फायरिंग की घटना को अंजाम देने के बाद नक्सली फरार हो गए.घटना की जानकारी मिलने के बाद नावाजयपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई है और पूरे मामले में छानबीन शुरू कर दी है. बता दे कि नावाजयपुर थाना क्षेत्र में रोड कंस्ट्रक्शन साइट बाइक से कुछ अज्ञात लोग पहुंचे. अज्ञात लोग खुद को नक्सली टीएसपीसी का सदस्य बताते हुए फायरिंग की और मौके से फरार हो गए.टीएसपीसी रोड निर्माण स्थल पर लेवी मांगने के इरादे से पहुंचे थे.