पलामू : कुख्यात अपराधी गौतम सिंह उर्फ डब्लू सिंह ने पलामू एसपी के समक्ष आत्म समर्पण कर दिया है. गौतम कुमार सिंह उर्फ डब्लू सिंह के विरुद्ध जिले के विभिन्न थानों में हत्या, अपहरण, रंगदारी सहित 33 के करीब आपराधिक मामले दर्ज हैं. पलामू में गौतम कुमार सिंह उर्फ डब्लू सिंह दो दशक से आपराधिक गतिविधि में सक्रिय है. डब्लू सिंह पर कुख्यात डॉन कुणाल सिंह की हत्या का भी आरोप है. पलामू पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए काफी दिनों से प्रयास कर रही है. बता दें कि 2016 में पलामू व्यवहार न्यायलय ने डब्लू सिंह को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी. ठेकेदार श्याम बिहारी सिंह हत्याकांड मामले में कोर्ट ने डब्लू सिंह को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी. डब्लू सिंह कोर्ट से फिलहाल जमानत पर जेल से बाहर था.बता दे कि झारखंड पुलिस ने साल 2023 में डब्लू सिंह पर 40 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था. उसके खिलाफ पलामू, गढ़वा, लातेहार के अलावा झारखंड के कई जिले के अलग अलग थानों में 33 से अधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक, अपराधी डब्लू सिंह के गिरोह में 38 से अधिक अपराधी सक्रिय है. डब्लू सिंह के गिरोह की सक्रियता पलामू, लातेहार, गढ़वा और रांची जिले में है. कई बड़े घटना को अंजाम देने के बाद वह लंबे समय से फरार चल रहा था.पुलिस लंबे समय से डब्लू सिंह की तलाश में थी. लेकिन वह पुलिस की पकड़ में नहीं आया. इसी बीच रविवार की रात वह उत्तर प्रदेश से पलामू आकर पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है.