संजीत यादव
पलामूः पलामू प्रमंडल में नक्सली संगठन जेजेएमपी के 5 लाख इनामी टॉप नक्सली रविंद्र यादव सहित 9 नक्सली हथियार के साथ कल पलामू आईजी के समक्ष आत्मसमर्पण करेंगे. सूत्र के अनुसार इन सभी नक्सली हथियार के साथ कल 11 बजे लातेहार में पलामू आईजी सुनील भास्कर के समक्ष आत्मसमर्पण करेंगे. इन नक्सलियों पर पलामू गढ़वा, लातेहार ,लोहरदगा सहित के कई जिलों में कई मामले दर्ज है. इन सभी नक्सलियों के आत्मसमर्पण से पलामू प्रमंडल में जेजेएमपी खत्म होने के कगार पर हैं.बता दें कि पलामू जोन में नक्सल संगठन जेजेएमपी को पुलिस ने रडार पर लिया था. पिछले दो महीने में जेजेएमपी के सुप्रीमो पप्पू लोहरा और प्रभात गंझू मारा गया था. इसके बाद सेकंड इन कमान लवलेश गंझू ने सरेंडर कर दिया था.