पलामू : जिले के बाल सुधार गृह में शुक्रवार को एक नाबालिक युवक ने आत्महत्या कर ली। घटना से पूरे परिसर में सनसनी फैल गई। जानकारी मिलते ही पुलिस और जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। आत्महत्या बताया जा रहा है, हालांकि पुलिस ने कहा है कि घटना के कारणों की जांच की जा रही है। सुधार गृह में लगे सीसीटीवी फुटेज की भी छानबीन की जा रही है। शहर थाना प्रभारी का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण का खुलासा हो पाएगा। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है।