BREAKING NEWS

ताज़ा खबरें

Copyright © 2025 swatantraawaj.com . All Right Reserved.

भरत-दीपक गैंगवार केसः निशि पांडेय को हाईकोर्ट से मिली जमानत

रांची:झारखंड हाईकोर्ट ने निशि पांडेय को जमानत दे दी है. सोमवार को जस्टिस अम्बुज नाथ की अदालत में उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई हुई, जिसमें निशि पांडेय की ओर से अधिवक्ता हेमंत कुमार सिकरवार ने पक्ष रखा. कोर्ट ने बीस-बीस हजार रुपये के निजी मुचलके पर जमानत की मंजूरी दी है. उन्हें भरत पांडेय और दीपक साव की हत्या से जुड़े गैंगवार मामले में राहत मिली है.यह मामला भरत पांडेय के पिता की शिकायत पर दर्ज किया गया था, जिसमें रामगढ़ पतरातू निवासी विकास तिवारी, निशि पांडेय, आकाश तिवारी, विकास साव, अमित साव, सुभाष सिंह उर्फ बाघा सिंह, अनिल यादव, सुनील धोबी, बबलू ठाकुर, संदीप ठाकुर और निशांत सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी. जनवरी में भरत और दीपक साव की हत्या हुई थी, और इसी सिलसिले में निशि पांडेय की गिरफ्तारी हुई थी.

Tags :

मुख्य समाचार

लोकप्रिय ख़बरें

स्वतंत्र आवाज़ — आपकी आवाज़, आपके मुद्दे। देश, राज्य और स्थानीय स्तर की निष्पक्ष और विश्वसनीय खबरें, अब आपकी भाषा में।

ताज़ा खबरें

लोकप्रिय समाचार

Copyright © 2025 Swatantrawaj.com  All Right Reserved.