BREAKING NEWS

ताज़ा खबरें

Copyright © 2025 swatantraawaj.com . All Right Reserved.

Bads of Bollywood: लोहरदगा के लाल सत्यप्रकाश ने आर्यन खान की डेब्यू सीरीज में की दमदार एंट्री, बॉबी देओल के साथ शेयर किया स्क्रीन

लोहरदगा : नेटफ्लिक्स पर गुरुवार को रिलीज हुई बहुचर्चित वेब सीरीज बैड्स ऑफ बॉलीवुड ने रिलीज के साथ ही धमाल मचा दिया है। शाहरूख खान और गौरी खान की कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी इस सीरीज से उनके पुत्र आर्यन खान ने निर्देशन की दुनिया में डेब्यू किया है। देशभर के दर्शक इस सीरीज की तारीफ कर रहे हैं। झारखंड के लोहरदगा जिले के लिए बहुचर्चित वेब सीरीज बैड्स ऑफ बॉलीवुड का यह रिलीज खास मायने रखती है, क्योंकि यहां के सेवानिवृत फौजी, समाजसेवी और दंत चिकित्सक डॉ. टी. साहू के पुत्र सत्यप्रकाश ने इसमें अहम भूमिका निभाई है। सत्यप्रकाश, जो पेशे से कंप्यूटर इंजीनियर हैं, पिछले पांच वर्षों से फिल्मी दुनिया में सक्रिय हैं। उन्होंने पहले ही अमेजन प्राइम की सुपरहिट वेब सीरीज ‘पंचायत’ और फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ में दमदार अभिनय कर अपनी पहचान बनाई थी।बैड्स ऑफ बॉलीवुड में सत्यप्रकाश ने आर्यन खान और बॉबी देओल के साथ स्क्रीन साझा की, जिससे लोहरदगा के लोग गदगद हैं। लोहरदगा में इस खबर से उत्साह का माहौल है। युवा सत्यप्रकाश को रोल मॉडल मानकर प्रेरणा ले रहे हैं। शहर में जगह-जगह लोग नेटफ्लिक्स पर यह सीरीज देखने की अपील कर रहे हैं, ताकि जिले का गौरव और बढ़ सके। सत्यप्रकाश के परिवार वाले, ईस्ट-मित्र और स्थानीय लोग इसे लोहरदगा जिले की बड़ी उपलब्धि मान रहे हैं।डॉ. टी. साहू की दो बेटियां जहां दंत विशेषज्ञ के रूप में समाज की सेवा कर रही हैं, वहीं पुत्र सत्यप्रकाश अब बॉलीवुड में झारखंड का नाम रोशन कर रहे हैं। सीरीज में बॉबी देओल, मोना सिंह, मनोज पाहवा, मनीष चौधरी और राघव जुयाल जैसे सितारे भी मुख्य किरदारों में हैं। खास बात यह है कि करण जौहर, सलमान खान, आमिर खान, रणवीर सिंह और शाहरूख खान जैसे सुपरस्टार्स के कैमियों इस सीरीज को और भी भव्य बना रहे हैं।

Tags :

मुख्य समाचार

लोकप्रिय ख़बरें

स्वतंत्र आवाज़ — आपकी आवाज़, आपके मुद्दे। देश, राज्य और स्थानीय स्तर की निष्पक्ष और विश्वसनीय खबरें, अब आपकी भाषा में।

ताज़ा खबरें

लोकप्रिय समाचार

Copyright © 2025 Swatantrawaj.com  All Right Reserved.