BREAKING NEWS

ताज़ा खबरें

Copyright © 2025 swatantraawaj.com . All Right Reserved.

बाबूलाल मरांडी का सीएम को पत्र, बोले– पत्थर माफिया सत्यनाथ साह पर हो सख्त कार्रवाई

रांची: नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर साहेबगंज जिले के बोरियो अंचल में बड़े पैमाने पर हो रहे अवैध पत्थर खनन पर कड़ी नाराज़गी जताई है। मरांडी ने पत्र में पत्थर माफिया सत्यनाथ साह के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है।

मरांडी ने आरोप लगाया है कि सत्यनाथ साह को सिर्फ 4 एकड़ भूमि पर पत्थर खनन का पट्टा मिला था, लेकिन उन्होंने लगभग 20 एकड़ जमीन पर अवैध उत्खनन किया, जिससे राज्य को करीब 200 करोड़ रुपये के राजस्व का नुकसान हुआ है।

उन्होंने बताया कि साहेबगंज डीसी के निर्देश पर गठित दो सदस्यीय जांच टीम ने अवैध खनन की पुष्टि भी की है। मरांडी ने मुख्यमंत्री से तुरंत अवैध खनन रोकने, राजस्व हानि की वसूली करने, और सूचना देने वाले व्यक्ति की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है।

Tags :

मुख्य समाचार

लोकप्रिय ख़बरें

स्वतंत्र आवाज़ — आपकी आवाज़, आपके मुद्दे। देश, राज्य और स्थानीय स्तर की निष्पक्ष और विश्वसनीय खबरें, अब आपकी भाषा में।

ताज़ा खबरें

लोकप्रिय समाचार

Copyright © 2025 Swatantrawaj.com  All Right Reserved.