रांची:झारखंड सरकार के दो मंत्रियों इरफान अंसारी और सुदिव्य सोनू को 24 घंटे के भीतर बम से उड़ाने की धमकी देने के मामले में गिरिडीह पुलिस ने ऑटो चालक अंकित कुमार मिश्रा को गिरफ्तार किया है।अंकित का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होने के बाद पुलिस हरकत में आई। प्रसारित वीडियो में युवक खुद को अंतरराष्ट्रीय अपराधी लॉरेंस गिरोह का सदस्य बताते हुए कह रहा था कि उसकी डॉ. इरफान अंसारी से निजी दुश्मनी है, जिसे वह सार्वजनिक नहीं करना चाह रहा है।साथ ही मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू से भी उसे बदला लेना है। वीडियो में युवक ने आरोप लगाया कि कुछ दिन पहले मंत्री के 20-25 लोगों ने उसके साथ मारपीट की थी।गिरिडीह के एसपी डा. विमल कुमार ने बताया कि मंत्रियों को धमकी देने संबंधित प्रसारित वीडियो में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के बाद स्थिति स्पष्ट होगी कि उसने ऐसा वीडियो क्यों बनाया और इसके पीछे उसका मकसद क्या था।