BREAKING NEWS

ताज़ा खबरें

Copyright © 2025 swatantraawaj.com . All Right Reserved.

एंबुलेंस सेवा फेल, 14 वर्षीय मरीज को उठाकर ले जाना पड़ा अस्पताल

धनबाद: टुंडी प्रखंड में स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली एक बार फिर सामने आई है. बड़वाटांड़ पंचायत के पिपराटांड़ गांव में 14 वर्षीय नभ्या कुमारी को डायरिया होने पर एंबुलेंस नहीं मिल सकी. मजबूर होकर ग्रामीणों ने उसे खटिया पर लादकर अस्पताल पहुंचाया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसने इलाके में बुनियादी सुविधाओं की पोल खोल दी है. ग्रामीणों के अनुसार गांव तक पक्की सड़क नहीं होने के कारण एंबुलेंस पहुंच ही नहीं पाई. नतीजतन लोगों को बीमार बच्ची को खटिया पर उठाकर कई किलोमीटर दूर नामनगर तक ले जाना पड़ा ताकि उसे सही इलाज मिल सके. स्थानीय लोगों का यह भी कहना है कि उन्होंने सड़क निर्माण की मांग कई बार टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो के सामने रखी लेकिन स्थिति अब भी जस की तस बनी हुई है. ग्रामीणों ने सवाल उठाया कि लगातार कई बार विधायक रहने के बावजूद इलाके में विकास क्यों नहीं दिख रहा है.
ग्रामीणों ने याद दिलाया कि इससे पहले घोंसलडीह गांव में भी मरीजों को खटिया पर उठा कर ही मुख्य सड़क तक लाना पड़ा था. उनका सवाल है कि जब दिशोम गुरु शिबू सोरेन के जन्मस्थल नेमारा में सड़क बन सकती है तो हमारे गांव में क्यों नहीं. यह घटना स्थानीय जनप्रतिनिधियों के विकास के दावों पर एक बड़ा सवाल है.

Tags :

मुख्य समाचार

लोकप्रिय ख़बरें

स्वतंत्र आवाज़ — आपकी आवाज़, आपके मुद्दे। देश, राज्य और स्थानीय स्तर की निष्पक्ष और विश्वसनीय खबरें, अब आपकी भाषा में।

ताज़ा खबरें

लोकप्रिय समाचार

Copyright © 2025 Swatantrawaj.com  All Right Reserved.