देवघर :राजकीय श्रावणी मेला 2025 को ध्यान में रखते हुए पहली,दूसरी और आज तीसरी सोमवारी है पहले और दूसरी सोमवारी से भी अप्रत्याशी भीड़ श्रद्धालुओं की आज भीड़ उमड़ पड़ी है, तीसरी सोमवारी है उसके बाद अंतिम सोमवारी चौथी रहेगी इसको ध्यान में रखते हुए भी तीसरी सोमवारी पर श्रद्धालुओं का जन सैलाब देवघर बाबा नगरी में उमड़ पड़ा है।पूरी रात देवघर प्रशासनिक महकमा उपायुक्त और एसपी मेला क्षेत्र का भ्रमण करते नजर आए और सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि कतर और वीर को नियंत्रित करने में को भी पुलिस अफसर कोताही नहीं बरते।संभावित भीड़ को देखते हुए देवघर डीसी नमन प्रियेश लकड़ा और एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग के साथ-साथ दो अतिरिक्त आईपीएस अधिकारी दीपक पांडेय और मनोज स्वर्गियारी खुद स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। दुम्मा से लेकर बाबा मंदिर तक सभी प्रशासनिक शिविर, सूचना केंद्र और स्वास्थ्य इकाइयों को सतर्क कर दिया गया है। * *RAF और CRPF की टीम ने संभाला मोर्चा** बड़ी भीड़ का सबसे ज्यादा दबाव बाबा मंदिर परिसर में रहेगा, जहां जलार्पण की प्रक्रिया को तेज और व्यवस्थित ढंग से कराने की चुनौती रहेगी। इसी को ध्यान में रखते हुए मंदिर में जलार्पण की व्यवस्था का जिम्मा रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) को सौंपा गया है।बाह्य अरघा में कांवरियों की कतार को व्यवस्थित करने के लिए झारखंड पुलिस के जवानों को भी तैनात किया गया है।इसके अतिरिक्त, किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए उमा भवन सहित प्रमुख स्थलों पर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को 24 घंटे सतर्क रहने का आदेश दिया गया है।