पलामू: जिला पुलिस ने नशा तस्करी के विरुद्ध बड़ी सफलता अर्जित करते हुए उत्तर प्रदेश के बरेली निवासी दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से 1 क्विंटल 1 किलो 870 ग्राम डोडा जब्त किया है।
तस्कर यह डोडा रांची के बुंडू क्षेत्र के चक इलाके से खरीदकर बरेली ले जा रहे थे।सूचना मिली थी कि सदर थाना क्षेत्र से होकर अवैध डोडा की बड़ी खेप गुजरने वाली है। इसी आधार पर सिंगरा इलाके में पुलिस ने सर्च अभियान चलाया। अभियान के दौरान एक संदिग्ध कार को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन वाहन ने फरार होने की कोशिश की।
पुलिस की तत्परता और कड़े रुख के बाद कार को रोका गया। वाहन रुकते ही दोनों तस्कर भागने लगे, लेकिन एएसआई सुजीत कुमार पांडेय और पंकज कुमार तिवारी के नेतृत्व में जवानों ने दोनों को दबोच लिया।गिरफ्तार तस्करों की पहचान मोहम्मद चांद और जीशान, निवासी—पुराना शहर, बरेली (उ.प्र.) के रूप में हुई है।
पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि गिरफ्तार मोहम्मद चांद का एक करीबी रिश्तेदार इस तस्करी नेटवर्क का मास्टरमाइंड है। पूछताछ में नेटवर्क से जुड़े कई अहम इनपुट मिले हैं। तस्करों ने कबूल किया है कि उन्होंने डोडा को 1,400–1,500 रुपये प्रति किलो में खरीदा था, जबकि बरेली में इसकी कीमत 7,000–8,000 रुपये प्रति किलो तक पहुंच जाती है। पूरी कार्रवाई में डीएसपी राजीव रंजन, थाना प्रभारी लालजी कुमार, सब-इंस्पेक्टर रंजीत कुमार सहित कई पुलिस अधिकारी एवं जवान शामिल थे।
