कतरास: बीसीसीएल कतरास क्षेत्र अंतर्गत अंबे माइनिंग नामक आउटसोर्सिंग पैच में मंगलवार को बंद मुहाने से जहरीला धुआँ निकलने से अंगार पथरा एवं आस पास के लोगो मे भय का माहौल बन गया है। जबकि आग पर काबू पाने के लिये बीसीसीएल प्रबंधन द्वारा डोजर से रास्ता बनाकर पानी डालने का कार्य जारी है।
समाचार लिखे जाने तक धुआ पर काबू नही पाया गया। कुछ ग्रामीणों ने दबी जुबान से नाम न छापने पर बताया कि इन दिनों क्षेत्र में अवैध खनन व अवैध कोयला का कारोबार दिन दूनी रात चौगुनी फल फूल रहा है जिसके कारण उक्त खदान से जहरीली धुवा निकल रहा है।
सूत्रों की माने तो आजकल सुरक्षा एजेंसियां एवं भ्रष्ट पुलिस अधिकारियों की मिलीभगत से दिन के उजाले में अवैध कोयला कारोबार को चलाया जा रहा है। बता दे कि बीते 5 सितंबर को अम्बे माइनिंग में लैंड स्लाइड होने से 400 फिट खाई में सर्विस वैन गिरने से 6 मजदूर की मौत हो गई थी। जिसके बाद डीजीएमएस द्वारा उक्त माइंस को बंद कर दिया गया था।
