रांची : झारखंड की सीआईडी ने अमन साव गिरोह से जुड़े फरार अपराधी राहुल सिंह के खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी करने का प्रस्ताव भेजा है। जानकारी के मुताबिक, राहुल सिंह लंबे समय से गिरोह का सक्रिय सदस्य रहा है और फिलहाल विदेश में छिपा हुआ बताया जा रहा है।
सीआईडी ने उसकी लोकेशन और गतिविधियों से संबंधित अहम जानकारियां जुटाने के उद्देश्य से यह कदम उठाया है। पुलिस के अनुसार, राहुल सिंह लगातार राजधानी रांची के कई व्यवसायियों को फोन कर रंगदारी की मांग कर रहा है। कई कारोबारी उसके धमकी भरे कॉल्स के शिकार हो चुके हैं।
एजेंसी का मानना है कि राहुल सिंह के विदेश में होने के कारण उसकी गिरफ्तारी में कठिनाई आ रही है, इसलिए उसकी तलाश तेज करने और इंटरनेशनल एजेंसियों की मदद लेने के लिए ब्लू कॉर्नर नोटिस की प्रक्रिया शुरू की गई है।
