रांची : झारखंड में नगर निकाय चुनाव को लेकर हलचल तेज हो गई है। हाई कोर्ट में सरकार की ओर से चुनाव कराने संबंधी शपथपत्र दाखिल किए जाने के बाद प्रक्रिया और गति पकड़ चुकी है। अब जिला स्तर पर वार्डवार आरक्षण सूची जारी होने का इंतजार है, जिसके बाद ही चुनाव की औपचारिक घोषणा होने की संभावना है।
ओबीसी के लिए आरक्षण प्रतिशत तय होने के बाद एससी, एसटी और ओबीसी वर्गों के आरक्षित वार्डों की सूची सार्वजनिक किए जाने की तैयारी अंतिम चरण में है। राज्य निर्वाचन आयोग ने हाल ही में सभी जिलों के उपायुक्तों को आरक्षण निर्धारण से जुड़ी कार्रवाई जल्द पूरी करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद विभिन्न जिलों में आरक्षण से संबंधित कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है।
ओबीसी-1, ओबीसी-2, एससी और एसटी के लिए आरक्षण आबादी के आधार पर
चुनाव में आरक्षित सीटों का निर्धारण नगर निकाय क्षेत्र में संबंधित वर्ग की आबादी के अनुपात के आधार पर होगा। राज्य सरकार ने सभी 48 निकायों में आरक्षण तय करने के लिए एक समान फार्मूला अपनाने का फैसला किया है। इसी आधार पर ओबीसी-1, ओबीसी-2, एससी और एसटी के लिए सीटें तय की जाएंगी।
आरक्षण अधिसूचना जारी होते ही नगर निकाय चुनाव की तारीखों को लेकर स्पष्टता आ जाएगी और माना जा रहा है कि इसके बाद चुनावी प्रक्रिया तेज़ी से आगे बढ़ेगी।
