BREAKING NEWS

ताज़ा खबरें

Copyright © 2025 swatantraawaj.com . All Right Reserved.

राजद प्रवक्ता कैलाश यादव का पलटवार — मंत्री शुदिव्य सोनू का बयान आपत्तिजनक व पीड़ादायक, हेमंत सोरेन राजद के दिल में सम्मानित नेता

रांची :झारखंड सरकार के मंत्री और झामुमो नेता शुदिव्य सोनू द्वारा राजद नेताओं को “धूर्त” कहे जाने पर विवाद गहराता जा रहा है। इस बयान पर राजद प्रदेश प्रवक्ता कैलाश यादव ने कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि मंत्री का यह बयान आपत्तिजनक और पीड़ादायक है।

कैलाश यादव ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में राजद सबसे मजबूत और बड़ी पार्टी है तथा इंडिया गठबंधन के नेता तेजस्वी यादव हैं। बिहार में मुख्य मुकाबला राजद गठबंधन और एनडीए के बीच है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि “हेमंत सोरेन झारखंड ही नहीं, बल्कि राजद कार्यकर्ताओं के दिल में भी सम्मानित और प्रिय नेता हैं।

राजद प्रवक्ता ने कहा कि बिहार में झामुमो को सीट शेयरिंग में जगह नहीं मिलना अफसोसजनक है, लेकिन इस मुद्दे को लेकर मंत्री शुदिव्य सोनू द्वारा राजद नेताओं के प्रति अपशब्द कहना अत्यंत निंदनीय है।

कैलाश यादव ने कहा कि इस बार तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बिहार में परिवर्तन तय है और राजद गठबंधन की सरकार बनना सुनिश्चित है। उन्होंने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव देश के सबसे बड़े सेक्युलर एवं सामाजिक न्याय के प्रणेता हैं।

राजनीति में ‘एहसान’ जैसा शब्द अनुचित है, क्योंकि लालू यादव हमेशा समता और न्याय की राजनीति के पक्षधर रहे हैं। राजद प्रवक्ता ने अंत में कहा कि राजद किसी भी सूरत में बीजेपी को सत्ता में आने नहीं देगी और जनता परिवर्तन के लिए तैयार है।

Tags :

मुख्य समाचार

लोकप्रिय ख़बरें

स्वतंत्र आवाज़ — आपकी आवाज़, आपके मुद्दे। देश, राज्य और स्थानीय स्तर की निष्पक्ष और विश्वसनीय खबरें, अब आपकी भाषा में।

ताज़ा खबरें

लोकप्रिय समाचार

Copyright © 2025 Swatantrawaj.com  All Right Reserved.