BREAKING NEWS

ताज़ा खबरें

Copyright © 2025 swatantraawaj.com . All Right Reserved.

33 वाहन जब्त और 62 लाख की जुर्माना राशि की वसूली

लातेहार:उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव की संयुक्त अध्यक्षता में जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में उपायुक्त ने अवैध खनन, परिवहन व भंडारण की रोकथाम के लिए पूर्व के बैठक में लिए गए निर्देशों के आलोक में हुए कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया. इस दौरान जिला खनन पदाधिकारी द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि 27 जून  से अब तक खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन, भण्डारण में 33 वाहनों को जब्त कर पांच प्राथमिकी दर्ज गई है. जबकि  62,53,368.00 रुपए जुर्माना राशि की वसूली की गई. समीक्षा के दौरान उपायुक्त द्वारा अंचल अधिकारियों द्वारा अवैध खनन, परिवहन एवं भण्डारण के विरूद्ध खनिजवार की गई कार्रवाई की जानकारी लेते हुए सभी अंचल अधिकारियों द्वारा उपलब्ध कराये गये निरीक्षण व जाँच प्रतिवेदन में प्राथमिकी एवं जप्त खनिज व वाहनों की संख्या शून्य होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की गई. उपायुक्त ने सभी अंचलों को संबंधित थाना प्रभारी से समन्वय स्थापित कर औचक छापेमारी करने एवं इसमें संलग्न व्यक्तियों पर एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया एवं अनियमितता पाए जाने पर कठोर दंडात्मक कार्रवाई करने की बात कही गई. बैठक में कोयला व बालू के अवैध खनन, परिवहन व भंडारण को लेकर टास्क फोर्स के द्वारा की गई कार्रवाई की पूर्ण जानकारी ली गई. पुलिस अधीक्षक द्वारा संबंधित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को उनके क्षेत्र में एक भी वाहन से अवैध खनन नहीं होने देना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. इसके लिए उन्होंने दोषियों को पकड़ते हुए तुरंत उन पर एफआईआर दर्ज करने एवं संबंधित पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. बैठक में अपर समाहर्ता रामा रविदास, अनुमंडल पदाधिकारी लातेहार अजय कुमार रजक, अनुमंडल पदाधिकारी, महुआडांड़ बिपिन कुमार दुबे, जिला परिवहन पदाधिकारी सुरेन्द्र कुमार, जिला गोपनीय प्रभारी पदाधिकारी श्रेयांश, जिला खनन पदाधिकारी नदीम सफी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन समेत सभी अंचल अधिकारी, थाना प्रभारी, अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.

Tags :

मुख्य समाचार

लोकप्रिय ख़बरें

स्वतंत्र आवाज़ — आपकी आवाज़, आपके मुद्दे। देश, राज्य और स्थानीय स्तर की निष्पक्ष और विश्वसनीय खबरें, अब आपकी भाषा में।

ताज़ा खबरें

लोकप्रिय समाचार

Copyright © 2025 Swatantrawaj.com  All Right Reserved.