BREAKING NEWS

ताज़ा खबरें

Copyright © 2025 swatantraawaj.com . All Right Reserved.

मशहूर उद्योगपति डॉ. गुणवंत सिंह मोंगिया से 20 लाख रुपये रंगदारी की मांग, एफआईआर दर्ज

गिरिडीह: जिले के चर्चित उद्योगपति व मोंगिया स्टील के चेयरमैन डॉ. गुणवंत सिंह मोंगिया से 20 लाख रुपये रंगदारी की मांग किए जाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में डॉ. मोंगिया ने गिरिडीह नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।शिकायत में डॉ. मोंगिया ने बताया कि उन्होंने गिरिडीह सदर अंचल के भंडारीडीह मौजा, खाता नंबर 63, प्लॉट नंबर 386, 388, 389 और 390 पर कुल 9.90 डिसमिल जमीन मकान समेत खरीदी है।

आरोप है कि इसी जमीन पर कब्जा जमाने की नीयत से मंगलवार को मुमताज आलम उर्फ़ मिस्टर नामक व्यक्ति ने उनके मकान का ताला तोड़ डाला और भीतर रखे सामान को ले जाने का प्रयास किया।जमीन पर कब्जे से रोकने पहुंचे डॉ. मोंगिया के साथ आरोपी पक्ष ने बदसलूकी भी की। इस दौरान पॉकेट से 10 हजार रुपये भी छीन लिए गए। व्यवसायी ने अपनी लिखित शिकायत में कहा है कि आरोपी मिस्टर उर्फ़ मुमताज अपने 5–6 सहयोगियों के साथ मिलकर लगातार दबाव बना रहा था और 20 लाख रुपये की रंगदारी भी मांग रहा था।नगर थाना पुलिस ने इस मामले में मिस्टर उर्फ़ मुमताज समेत छह अज्ञात युवकों को आरोपी बनाया है। घटना के बाद क्षेत्र के व्यवसायी वर्ग में आक्रोश और चिंता का माहौल है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Tags :

मुख्य समाचार

लोकप्रिय ख़बरें

स्वतंत्र आवाज़ — आपकी आवाज़, आपके मुद्दे। देश, राज्य और स्थानीय स्तर की निष्पक्ष और विश्वसनीय खबरें, अब आपकी भाषा में।

ताज़ा खबरें

लोकप्रिय समाचार

Copyright © 2025 Swatantrawaj.com  All Right Reserved.