BREAKING NEWS

ताज़ा खबरें

Copyright © 2025 swatantraawaj.com . All Right Reserved.

श्रावणी मेला के दौरान पिछले 13 दिनों में 23 लाख 73 हजार 874 कांवरियों ने किया जलार्पण

देवघर: बाबा नगरी में श्रावणी मेला चल रहा है और इस मेले में प्रत्येक वर्ष लाखों की संख्या में कांवरिया पहुंचते हैं। इस वर्ष भी श्रावणी मेला के शुभारंभ से लेकर वर्तमान तक कांवरिया लगातार पहुंच रहें हैं।ऐसे में जिला प्रशासन की ओर से श्रावणी मेला में की गई तैयारी और आय को लेकर जिला के उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने 11 जुलाई से 24 जुलाई तक का लेखा जोखा प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से दिया।बीते 11 जुलाई से 23 जुलाई तक गर्भगृह सहित सभी अर्घा के माध्यम से 23लाख 73 हजार 874 कांवरियों ने जलार्पण किया है।वहीं बाबा मंदिर से प्राप्त नगद के रूप में 2 करोड़ 39 लाख 25 हज़ार 311 रुपए की आमदनी हुई है।वहीं मंदिर से 10 ग्राम की 447 चांदी के सिक्के की विक्री हुई है।जबकि परिवहन विभाग से राज्य प्रवेश शुल्क के रूप में 90 लाख 24 हज़ार 925 रुपए की आमदनी हुई है।इसी क्रम में राज्य कर के रूप में 853.37 लाख रुपए की प्राप्ति हुई है।नगर निगम के द्वारा विभिन्न बस पड़ाव तथा विभिन्न प्रकार की व्यवस्थाओं से 40 लाख 39 हज़ार रुपए की आमदनी हुई है।वहीं विद्धुत विभाग के द्वारा अस्थाई बिद्धुत सम्बंध से 33 लाख 94 हजार 190 रुपये की राजस्व प्राप्ति हुई है।वहीं खाद्य सुरक्षा विभाग के द्वारा भी लगातार खाद्य प्रतिष्ठानों की जांच पड़ताल की जा रही है।वहीं पुलिस विभाग के द्वारा मेला क्षेत्र में की गई पुलिसिंग व्यवस्था की पूरी पूरी जानकारी दी।जिसमें एनडीआरएफ,सीआरपीएफ,जिला पुलिस बल,झारखंड जगुआर,स्वान दस्ता,अश्रु गेस दस्ता, रेप और रैफ दस्ता आदि शामिल है और सभी विधिव्यवस्था के संचालन में पूरे मेला क्षेत्र में महती भूमिका निभा रहें हैं।मौके पर उपस्थित अधिकारियों ने मेला क्षेत्र में कांवरियों की सुविधा के लिए की गई व्यवस्थाओं की विस्तृत जानकारी दी।स्वास्थ्य विभाग द्वारा 34 कैम्प लगवाए गए हैं जहां जरूरत के लिहाज़ से एम्बुलेंस की ब्यवस्था की गई है और सभी कैंपो में चिकित्सक के साथ साथ अन्य सहयोगी स्टाफ़ भी उपस्थित रहते हैं।प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा,एसडीओ रवि कुमार,नगर आयुक्त रोहित सिन्हा,सीएस युगल किशोर चौधरी, डीपीआरओ राहुल कुमार,सहायक जनसपंर्क पदाधिकारी रोहित विद्यार्थी,निर्भय ओझा,राजेश कुमार सहित सम्बंधित विभाग के कर्मी उपस्थित थे।

Tags :

मुख्य समाचार

लोकप्रिय ख़बरें

स्वतंत्र आवाज़ — आपकी आवाज़, आपके मुद्दे। देश, राज्य और स्थानीय स्तर की निष्पक्ष और विश्वसनीय खबरें, अब आपकी भाषा में।

ताज़ा खबरें

लोकप्रिय समाचार

Copyright © 2025 Swatantrawaj.com  All Right Reserved.