BREAKING NEWS

ताज़ा खबरें

Copyright © 2025 swatantraawaj.com . All Right Reserved.

वासेपुर में प्रतिभा सम्मान समारोह , 12वीं के टॉपर्स को SSP ने किया सम्मानित, दीये जीवन में सफलता के सूत्र

धनबाद: झारखंड लोक कल्याण समिति की ओर से वासेपुर स्थित अहसान आलम मेमोरियल इंटर कॉलेज में गुरुवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर इंटरमीडिएट परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया.कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि धनबाद के वरीय पुलिस अधीक्षक (SSP) प्रभात कुमार मौजूद रहे. उन्होंने 12वीं की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले 18 छात्र-छात्राओं को पुरस्कार प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया.इस मौके पर डीएसपी विधि-व्यवस्था नौशाद आलम, डीएसपी ट्रैफिक अरविंद सिंह, डीएसपी साइबर संजीव कुमार, बैंक मोड़ थाना प्रभारी प्रवीण कुमार, तथा भूली ओपी प्रभारी अभिनव कुमार भी मौजूद थे.पुरस्कार वितरण के दौरान एसएसपी प्रभात कुमार ने छात्रों को अनुशासन, लक्ष्य के प्रति समर्पण और जिम्मेदारी को जीवन में सफलता के मूलमंत्र के रूप में अपनाने की सलाह दी. उन्होंने सभी विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और उनके आत्मविश्वास को प्रेरणादायक शब्दों से प्रबल किया. यही नहीं कार्यक्रम के दौरान सड़क सुरक्षा, यातायात नियमों, और साइबर अपराध के प्रति सावधानी को लेकर उपस्थित जनसमूह को जागरूक किया गया. एसएसपी ने खास तौर पर बच्चों को सोशल मीडिया के अंधाधुंध प्रयोग से बचने और डिजिटल दुनिया से संतुलन बनाकर रहने की सलाह दी. उन्होंने सभी से सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने और दूसरों को इसके लिए प्रेरित करने की अपील की ताकि हादसों की आशंका को कम किया जा सके.समारोह में डॉ. मासूम आलम, हसीब खान, एसएस फातमा, सैफुल्लाह खालिद समेत कई शिक्षक, कर्मचारी और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे.

Tags :

मुख्य समाचार

लोकप्रिय ख़बरें

स्वतंत्र आवाज़ — आपकी आवाज़, आपके मुद्दे। देश, राज्य और स्थानीय स्तर की निष्पक्ष और विश्वसनीय खबरें, अब आपकी भाषा में।

ताज़ा खबरें

लोकप्रिय समाचार

Copyright © 2025 Swatantrawaj.com  All Right Reserved.