चतरा /पुलिस और टीएसपीसी उग्रवादी संगठन के बीच कुंदा थाना क्षेत्र अंतर्गत अनगडडा जंगल में मुठभेड़ । जिसमें पुलिस को भारी पड़ता देख 7 से 8 की संख्या में शामिल उग्रवादी दबे पांव जंगल का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे। वहीं घटनास्थल से नक्सलियों के दैनिक उपयोग की चीजें बरामद हुई हैं। इनमें मोबाइल फोन, पावर बैंक, खाने की सामग्री, दवाइयां, इंजेक्शन, छाता, जूता एवं अन्य सामान शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ में शशिकांत का दस्ता शामिल था। मुठभेड़ में कुंदा थाना प्रभारी प्रिंस कुमार सिंह एवं एसएसबी 35 बीएन असिस्टेंट कमांडेंट सिद्धार्थ सिंह की टीम शामिल थी।