झारखंड के गढ़वा जिले के चिनिया थाना क्षेत्र से मंगलवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां महज 2 साल की आदिम जनजाति की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म किए जाने का मामला उजागर हुआ है। बच्ची की हालत गंभीर बताई जा रही है और उसे बेहतर इलाज के लिए मेदिनीनगर स्थित एमएमसीएच में भर्ती कराया गया, जहां से अब उसे रांची रिम्स रेफर कर दिया गया है।
बच्ची के पिता के अनुसार, गांव का ही एक युवक सोमवार शाम को उनकी बेटी को घुमाने के बहाने अपने साथ ले गया। थोड़ी देर बाद वह बच्ची को घर छोड़ने आया और बताया कि बच्ची के गुप्तांग से खून निकल रहा है। शुरुआत में परिजनों को लगा कि शायद बच्ची को कहीं चोट लगी है, लेकिन जब खून बहना बंद नहीं हुआ तो वे बच्ची को स्थानीय डॉक्टर के पास लेकर गए।
डॉक्टर की जांच के बाद यह साफ हो गया कि बच्ची के साथ यौन शोषण किया गया है। इसके बाद परिजनों ने आनन-फानन में बच्ची को गढ़वा सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद बच्ची को मेदिनीनगर एमएमसीएच रेफर किया गया।
एमएमसीएच में इलाज कर रहीं डॉक्टर नीलम होरो और प्रियंका ने बताया कि बच्ची की हालत बेहद नाजुक है। उन्होंने कहा कि बच्ची मानसिक रूप से डरी हुई है और उसका मनोवैज्ञानिक संतुलन भी अस्थिर नजर आ रहा है। सुबह 10 बजे डॉक्टरों ने बच्ची की गंभीर स्थिति को देखते हुए रांची रिम्स रेफर करने का फैसला लिया।
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि बच्ची के परिजनों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।