BREAKING NEWS

ताज़ा खबरें

Copyright © 2025 swatantraawaj.com . All Right Reserved.

कोयला तस्करों के गुर्गों ने सांसद सीपी चौधरी का किया विरोध

चाल धँसने से मौत की सूचना पाकर सांसद सीपी चौधरी, विधायक सरयू राय, व बिजय झा पहुँचे बाघमारा

कतरास: धनबाद जिला अंतर्गत बाघमारा के केशरगढ़ा में मंगलवार रात तकरीबन 7-8 बजे अवैध खनन के दौरान चाल धंसने से लगभग दर्जन भर लोगों के दबकर मरने की खबर से पूरे इलाके में अफरा तफरी का माहौल बन गया। महज कुछ ही घंटे में यह खबर जंगल में आग की तरफ फैल गई। हालांकि इसकी पुष्टि प्रशासन की ओर से नहीं की गई। मिली जानकारी के अनुसार देर रात को ही मृतकों के परिजन एवं आसपास के लोग पहले कांको मोड़ के समीप जमा हुए इसके बाद अवैध खनन स्थल की और कुच किये। लेकिन कोयला तस्करों के द्वारा उनलोगों को जाने से रोक दिया गया। जिसके कारण लोगों में जमकर आक्रोश भड़क गया। घटना की सूचना देर रात को ही गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी एवं जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय को दे दी गई।

घटनास्थल पर पहुँचे सांसद सीपी चौधरी, विधायक सरयू राय व बियाडा के पूर्व बियाडा अध्यक्ष बिजय झा

सूचना पाकर बुधवार दोपहर 1:15 बजे के लगभग गिरिडीह सांसद सीपी चौधरी, विधायक सरयू राय व बियाडा के पूर्व अध्यक्ष बिजय झा बाघमारा के केशरगढ़ा में जमुनिया कोलियरी के समीप घटनास्थल पर पहुंचे। मौके पर मौजूद लोगों ने सांसद व विधायक को घटनास्थल की पहचान कराई तथा बताया कि इसी जगह पर कोयला तस्करों के द्वारा अवैध मुहाना बनाकर अवैध खनन किया जा रहा था। जिसके कारण अवैध खनन के दौरान लगभग दर्जन भर लोग दब कर मर गए हैं।। उपस्थित लोगों ने सांसद चौधरी व विधायक सरयू राय को घटनास्थल की ओर इशारा करते हुए बताया कि मंगलवार की देर रात कोयला तस्करों ने जेसीबी एवं पेलोडर से मिट्टी भरकर घटनास्थल की भराई कर दी है। लोगों ने उन्हें घटनास्थल पर पड़े बांस बल्ली, कपड़े, पानी की बोतल सहित अन्य कई अवशेष दिखाएं।

कोयला तस्करों के गुर्गों ने सांसद सीपी चौधरी का किया विरोध, सांसद समर्थकों ने भी सांसद के पक्ष में की नारेबाजी

घटनास्थल की मुआयना करने आए गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी को कोयला माफियाओं के गुर्गों का विरोध का सामना करना पड़ा। इस दौरान कोयला तस्करों के गुर्गों एवं सांसद समर्थकों के बीच जमकर झड़प हो गई। लेकिन मौके पर उपस्थित पुलिस प्रशासन के द्वारा किसी तरह से मामला को शांत कराया गया। लेकिन इस दौरान सांसद सीपी चौधरी के समर्थकों ने भी अपने सांसद के पक्ष में जमकर नारे लगाए। यही नहीं सांसद सीपी चौधरी के समर्थकों ने पुलिस प्रशासन और बीसीसीएल प्रबंधन के खिलाफ भी जमकर नारे लगाए।

अवैध खनन में मौत को लेकर सरयू राय ने क्या कहा

घटना को लेकर विधायक सरयू राय ने कहा कि यह पहली बार नहीं है जब अवैध खनन के दौरान चाल धंसने से लोगों की जान गई है। इससे पहले भी कोयलांचल में कई बार ऐसी घटनाएं घट चुकी है। वह खुद तीन से चार बार इस तरह की घटना के बाद घटनास्थल का मुआयना करने आए हैं। कार्रवाई को लेकर उन्होंने कहा कि यह तो पुलिस प्रशासन और बीसीसीएल प्रबंधन से पूछा जाना चाहिए की घटना के बाद क्या कार्रवाई की जा रही है। जहां तक उनका सवाल है विधानसभा सत्र शुरू होने वाला है। वह अवैध खनन से संबंधित मामलों को सदन में उठाएंगे।

सांसद सीपी चौधरी ने माफिया को दी चुनौती, कहा हिम्मत है तो आकर भीड़ ले

घटनास्थल का मुआयना करने के बाद सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी सीधे बाघमारा थाना पहुँचे। कुछ देर बाद बाघमारा डीएसपी पुरषोत्तम कुमार सिंह भी मौके पर पहुँचे। उन्होंने पुलिस को कहा कि जब तक दबे हुए मजदूरों के शवों को बाहर नहीं निकाल लिया जाएगा तब तक वह थाने में ही बैठे रहेंगे। पत्रकारों को संबोधित करते हुए सांसद चौधरी ने कहा कि चाल गिरने से मजदूरों के दबने और मरने की सूचना पाकर वे यहां पहुंचे हैं। लेकिन पुलिस प्रशासन के सामने एक सांसद को माफियाओं के गुर्गों द्वारा चुनौती दिया जा रहा है। मेरे समर्थकों को घटनास्थल जाने से रोका गया। मैं यहां के माफिया को चुनौती देता हूं कि अगर उसमें हिम्मत है तो आकर के हमसे भीड़ ले। हम किसी से डरने वाले नहीं हैं। रैयतों, मजदूरों गरीबों और शोषितों के हक अधिकार के लिए हमेशा लड़े हैं और आगे भी लड़ेंगे। उन्होंने चाल से दब कर मरने वाले मजदूरों के नाम भी बताए।

किन लोगों की मौत की है आशंका

उन्होंने कहा कि लगभग 12 लोग चाल से दबकर मर गए हैं। अभी जो सूची उनके पास उपलब्ध है उसके अनुसार गांडेय प्रखण्ड के 1 अब्दुल अज़ीज़ पिता गनी मियां 2. मोहम्मद अफजल पिता शफीक अंसारी 3. दिलिप साव पिता बुटन साव सभी ग्राम पंचायत कुण्डलवादह, थाना ताराटांड़, जिला गिरिडीह निवासी 4. सलीम अंसारी पिता गुल मोहम्मद, जमशेद अंसारी पिता मुस्लिम अंसारी ग्राम पुरनी घाटी, थाना नारायणपुर, जिला जामताड़ा के मजदूरों की मौत चाल दबकर हुई है जिसकी लाश अब तक नीचे है। उन्होंने कहा कि एनडीआरएफ की टीम को बुलाकर जल्द से जल्द दबे हुए शवों को निकाला जाए।

परिजनों को न्याय दिलाने के लिए मैंने थाने में घटना की लिखित शिकायत की है- सांसद सीपी चौधरी

सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने कहा कि पुलिस का कहना है कि वह उड़ती खबरों पर संज्ञान नहीं लेते हैं और ना ही कोई कार्रवाई करते हैं। इसलिए परिजनों को न्याय दिलाने के लिए मैंने बाघमारा थाने में लिखित शिकायत किया है। ताकि जो लोग दब कर मर गए हैं उनके परिजनों को न्याय मिल सके। उन्होंने कहा कि इस संबंध में धनबाद एसएसपी एवं डीसी से भी बात हुई है। उन्होंने कार्रवाई का भरोसा दिया है।
जानकारी के अनुसार इधर सांसद के कुछ समर्थक मृतकों के घर गिरिडीह की ओर रवाना हो गए हैं, ताकि सच को सामने ला सके।

Tags :

मुख्य समाचार

लोकप्रिय ख़बरें

स्वतंत्र आवाज़ — आपकी आवाज़, आपके मुद्दे। देश, राज्य और स्थानीय स्तर की निष्पक्ष और विश्वसनीय खबरें, अब आपकी भाषा में।

ताज़ा खबरें

लोकप्रिय समाचार

Copyright © 2025 Swatantrawaj.com  All Right Reserved.