BREAKING NEWS

ताज़ा खबरें

Copyright © 2025 swatantraawaj.com . All Right Reserved.

आवारा पशुओं से जाम व हादसों पर लगेगा ब्रेक ,उपायुक्त ने गौशाला समिति संग की बैठक

धनबाद: शहर की सड़कों पर आवारा पशुओं की बढ़ती समस्या के समाधान को लेकर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन की अध्यक्षता में गुरुवार को समाहरणालय स्थित सभागार में गौशाला समिति के साथ बैठक की गई. बैठक में नगर निगम और गौशाला प्रतिनिधियों के साथ शहर में पशु प्रबंधन को लेकर विस्तार से चर्चा की गई.बैठक में नगर आयुक्त रविराज शर्मा ने उपायुक्त को जानकारी दी कि शहर के विभिन्न इलाकों में आवारा पशुओं के विचरण से न केवल ट्रैफिक जाम की समस्या होती है, बल्कि कई बार गंभीर सड़क दुर्घटनाएं भी होती हैं जिससे जान-माल की हानि होती है.इस पर उपायुक्त आदित्य रंजन ने स्पष्ट निर्देश दिया कि अभियान चलाकर ऐसे पशुओं को पकड़कर नजदीकी गौशालाओं में भेजा जाए . इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग जानबूझकर अपने पशुओं को सड़कों पर छोड़ देते हैं उन पर आर्थिक दंड लगाया जाएगा ताकि इस प्रवृत्ति पर अंकुश लग सके.उपायुक्त ने यह भी निर्देश दिया कि गौशालाओं में आवारा पशुओं के लिए पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. इसके लिए शेड निर्माण सहित आवश्यक सुविधाओं के विस्तार का कार्य नगर निगम प्राथमिकता से करे. इस दौरानगौशाला प्रतिनिधियों ने भी अपनी समस्याओं और सुझावों को साझा किया.बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार, सहायक नगर आयुक्त प्रकाश कुमार और विभिन्न गौशालाओं के संचालक व प्रतिनिधि उपस्थित थे.

Tags :

मुख्य समाचार

लोकप्रिय ख़बरें

स्वतंत्र आवाज़ — आपकी आवाज़, आपके मुद्दे। देश, राज्य और स्थानीय स्तर की निष्पक्ष और विश्वसनीय खबरें, अब आपकी भाषा में।

ताज़ा खबरें

लोकप्रिय समाचार

Copyright © 2025 Swatantrawaj.com  All Right Reserved.